Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
रांची : बीअाइटी मेसरा अॉफ कैंपस में चल रहे बीबीए और बीसीए थ्री इयर फुल टाइम कोर्स 2020 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ इच्छुक विद्यार्थी सत्र 202-21 के तहत बीआइटी के लालपुर (रांची), देवघर, जयपुर, नोएडा अौर पटना में 10 जून 2020 तक अॉनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अॉनलाइन फॉर्म के साथ सामान्य व अोबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 1500 रुपये अौर एससी/एसटी विद्यार्थियों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा़ शुल्क नेट बैकिंग/डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक से जमा कर सकते हैं.
विद्यार्थी को फॉर्म भरते समय अधिकतम सेंटर का चयन क्रम से करेंगे. इस कोर्स में 12वीं परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं. यहां एडमिशन के समय 15 हजार रुपये लगेंगे, जिसमें पांच हजार रुपये कॉशन मनी के रूप में जमा होगा, जो रिफंडेबल होगा. इसके अलावा पहले सेमेस्टर में 66500 रुपये, दूसरे सेमेस्टर में 66500 रुपये, तीसरे सेमेस्टर में 73000 रुपये, चौथे सेमेस्टर में 73000 रुपये, पांचवें सेमेस्टर में 80000 रुपये अौर छठे सेमेस्टर में 80000 रुपये शुल्क लगेंगे.