नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है, इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार आज रात 12 बजे से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 है.

विस्तार में

वे उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग कर चुके हैं उन उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) की ओर से मैनेजमेंट की ट्रेनी की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं वे उम्मीदवार आज रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 यानि आज है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के तहत कुल वैकेंसी की संख्या 164 है.

READ ALSO – SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी

पात्रता मापदंड

योग्यता – वे उ्मीदवार जो आवेदन करना चाह रहे हैं उन उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पदानुसार बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग/ संबंधित ट्रेड या ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होना चाहिए.

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें, सभी दस्तावेजों को भरने के बाद अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल700 रुपये
ओबीसी700 रुपये
ईडब्ल्यूएस700 रुपये
एससीनिशुल्क
एसटीनिशुल्क

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले NFL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.