Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा 25 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
विस्तार में
वे उम्मीदवार जो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए , महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल संयुक्त भर्ती के लिए आवेदन किए हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 25 अगस्त को होने वाले प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
इसे लेकर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग अक्टूबर माह के अंत तक कृषि सेवा अधिकारी की भर्ती के लिए अलग से परीक्षा कराने को योजना तैयार कर रही है. साथ ही 258 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा स्थगित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं विधायक रोहित पवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. साथ ही एनसीपी नेता शरद पवार ने अपने ट्वीट में कहा कि सरकार अगर छात्रों की मांग पुरी नहीं करती है तो इसके लिए वे स्वयं पूणे के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
नई परीक्षा तिथि
छात्रों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन आयोग ने इस प्रदर्शन को लेकर किसी भी तरह की ब्यान नहीं दिया है. वहीं आयोग ने कहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करेगा. जो अक्टूबर के अंत में आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए 25 या 26 तारीख को अधिसूचना जारी कर सकता है.
MPPSC परीक्षा तिथि घोषित
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा – 25 अगस्त को आयोजित होने वाले परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.
Also read- IAF : भारतीय अग्निवीर वायु सेना में 10वीं पास के लिए वैकेंसी जारी