JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन विंडो (सत्र 1) को फिर से खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी.

स्टूडेंट्स की मांग पर फिर से खोला गया एप्लीकेशन विंडो

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, स्टूडेंट्स की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2022 सत्र 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म विंडो को फिर से खोलने की लगातार मांग को देखते हुए, और उनका समर्थन करने के लिए, एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. बचे हुए उम्मीदवार जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जेईई मेन एग्जाम डेट्स

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सत्र 1 की परीक्षा 20 जून, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29, 2022 को आयोजित की जाएगी.

जेईई मेन सेशन 1 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक- यहां क्लिक करें

25 अप्रैल को रात 9 बजे तक भर सकेंगे फॉर्म

जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन विंडो 25 अप्रैल तक खुला रहेगा. कैंडिडेट रात 9 बजे तब आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जबकि 25 अप्रैल को ही रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जा सकता है.

जेईई मेन 2022: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

  • पंजीकरण विवरण में कुंजी और सबमिट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

जेईई मेन्स 2022 की परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में प्रश्न पत्र उपलब्ध होगा. हालांकि सभी सभी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ प्रश्न अंग्रेजी भाषा में भी रहेंगे. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा की तारीख में बदलाव के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा की 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी जबकि पहले यह परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जानी थी.