Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सीनियर कंसल्टेंट और एग्जीक्यूटिव की संविदा भर्ती
दिल्ली-NCR के नोएडा स्थित मुख्यालय वाले भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने सीनियर कंसल्टेंट , एग्जीक्यूटिव (ग्राफिक्स) और एग्जीक्यूटिव (कंटेंट एण्ड सोशल मीडिया) के पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.
केंद्र सरकार के अधीन पोत परिवहन, पत्तन और जलमार्ग मंत्रालय में सरकारी नौकरी के इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं, वो IWAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. बता दें कि प्राधिकरण द्वारा 20 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट (कम्यूनिकेशन), एग्जीक्यूटिव (ग्राफिक्स) और एग्जीक्यूटिव (कंटेंट एण्ड सोशल मीडिया) के पदों के लिए भर्ती की जानी है.
IWAI Noida Recruitment 2024 : कौन कर सकता है आवेदन
IWAI नोएडा द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को मास कम्यूनिकेशन या जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ सम्बन्धित क्षेत्रों में कम से कम 15 सालों का अनुभव होना चाहिए. वहीं एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव (कंटेंट एण्ड सोशल मीडिया) पद के लिए सम्बन्धित विषय में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 63 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
IWAI Noida Recruitment 2024 : ऑफलाइन करें आवेदन
IWAI नोएडा द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती करने के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. वो उम्मीदवार IWAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 निर्धारित की गई है.