इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्र अपना असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शोध प्रबंध और अन्य रिपोर्ट 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. इग्नू ने जून 2021 टीईई परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा भी 9 जुलाई तक बढ़ा दी है. पहले, इग्नू जून टीईई असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी.

हाल ही में इग्नू ने उर्दू में एमए प्रोग्राम भी शुरू किया था. कार्यक्रम को मास्टर ऑफ आर्ट्स, उर्दू (एमएयूडी) कहा जाता है. इसकी शुरुआत स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने की है। इच्छुक छात्र कार्यक्रम के लिए आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. कार्यक्रम की अवधि दो वर्ष है. इसे उर्दू में पढ़ाया जाएगा. उर्दू कार्यक्रम शिक्षार्थियों को उर्दू भाषा और साहित्य की एक विस्तृत श्रृंखला से परिचित कराता है. यह छात्रों के लिए उर्दू साहित्य और अरबी, फारसी, अंग्रेजी, हिंदी और अन्य नए साहित्य जैसे अन्य साहित्य की एक अच्छी समझ विकसित करने में सहायक होगा.

इग्नू क्या है

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में एक संसदीय काननू के अंतर्गत हुई थी. ओपन और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इग्नू ने स्थापना से देश में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यूनेस्को के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है.

इग्नू अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों में 420 संकाय सदस्यों और उच्च शिक्षा के पारस्परिक संस्थानों, पेशेवर संगठनों एवं उद्योग क्षेत्र के करीब 36 हजार परामर्शदाताओं की मदद से करीब 490 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं डॉक्टोरल कार्यक्रम संचालित करता है.

Posted By: Shaurya Punj