DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) का सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (सीईपीटीएएम) के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) एवं टेक्नीशियन-ए के 1,901 पदों पर जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन करने का मौका सिर्फ कल तक है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर तक है. आप अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए कल तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.

पदों के बारे में जानें

  • DRDO एंट्री टेस्ट: सीईपीटीएएम -10/ डीआरटीसी के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) के 1075 एवं टेक्नीशियन -ए (टेक-ए) के 826 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

  • वेतनमान: सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 (35400-112400) एवं टेक्नीशियन -ए के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 (19900-63200) के अनुसार सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स और सरकार की ओर तय अन्य भत्ते देय होंगे.

योग्यता

एसटीए-बी के पदों के लिए साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन-ए के पदों पर आवेदन के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. पद के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों के लिए टियर-I(सीबीटी)- स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-II(सीबीटी)- सलेक्शन टेस्ट के तहत चयन किया जायेगा.

  • टेक्नीशियन-ए के लिए टियर-I(सीबीटी)- सलेक्शन टेस्ट, टियर-II-ट्रेड/स्किल टेस्ट लिया जायेगा.

Also Read: UGC ने दो नए SWAYAM PG कोर्स की घोषणा की, 8 भारतीय भाषाओं में ले सकते हैं एडमिशन
ऐसे करें आवेदन

  • उपरोक्त पदों के लिए डीआरडीओ की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी.

  • अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2022.

  • अधिक जानकारी के लिए देखें: www.drdo.gov.in

  • कुल पद 1901

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) 1075

  • टेक्नीशियन -ए (टेक-ए) 826