Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
प्रीति सिंह परिहार
जेआरएफ एवं लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट सीएसआईआर- यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) जून 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इस टेस्ट के माध्यम से साइंस में शोध व शिक्षण की राह बनती है. यह टेस्ट साल में दो बार आयोजित किया जाता है. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की यह परीक्षा विज्ञान विषयों में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता हासिल करने के लिए बेहद अहम है.
विषय, जिनमें बढ़ सकते हैं आगे: सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 में कुल पांच टेस्ट पेपर शामिल हैं. इस टेस्ट के माध्यम से आप इनमें से किसी एक विषय में रिसर्च और अध्यापन कर सकते हैं- केमिकल साइंस. अर्थ, एटमोस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनेटरी साइंस. लाइफ साइंस. मैथमेटिकल साइंस. फिजिकल साइंस. टेस्ट का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी होगा.
कौन दे सकता है यह परीक्षा: मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/ बीएस-चार वर्षीय/बीई/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीबीएस होना चाहिए. न्यूनतम 55 फीसदी अंकों में बीएससी (ऑनर्स) या समकक्ष डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएस-पीएचडी प्रोग्राम में नामांकित छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. आप अगर सिर्फ बैचलर डिग्री की योग्यता रखते हैं, तो केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें. जेआरएफ के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 1 जुलाई, 2021 के आधार पर 28 वर्ष ही होनी चाहिए. लेक्चररशिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानें: यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा, जिसकी अवधि तीन घंटे होगी. टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय का कुल 200 अंक का पेपर होगा, जिसमें तीन पार्ट ए, बी, सी होंगे, लेकिन प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या अलग-अलग होगी. विषय के अनुसार टेस्ट के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी सीएसआईआर नेट एनटीए की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
सीएसआईआर नेट एनटीए की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमी लेयर के लिए 500, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2022.
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://csirnet.nta.nic.in/