कोरोना वायरस के कारण जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों काफी परेशान हैं. इसके साथ ही नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स पर भी संकट आ गया है. सभी कोचिंग संस्थानों के बंद हो जाने से पढ़ाई बाधित हो रही हैं. जेइइ मेन परीक्षा पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन राज्य सरकार के फैसले के कारण कई लोगों को वापस घर जाना पड़ रहा है. सभी शिक्षण संस्थानों के बंद होने से स्टूडेंट्स टेस्ट सीरिज नहीं दे पा रहे हैं.

इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो गयी है. कई स्टूडेंट्स ने कहा कि कोचिंग बंद हो जाने से उनकी तैयारी बुरी तरह प्रभावित हुई है. खुद से पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, तीन मई को नीट की परीक्षा भी आयोजित होगी. नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के सामने सबसे ज्यादा संकट है.

ऑनलाइन टेस्ट की सुविधाएं शुरू

शहर के कई कोचिंग संस्थानों ने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट की सुविधाएं प्रदान की हैं. शहर के कई कोचिंग संस्थानों ने कहा कि जेइइ और नीट परीक्षा के लिए अंतिम समय काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन क्लास बंद होने के कारण स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करायी जा रही हैं. स्टूडेंट्स को डाउट क्लीयरेंस में सबसे ज्यादा परेशानी होगी.

फॉर्म में सुधार करने की तिथि समाप्त

जेइइ मेन अप्रैल परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म में सुधार की तिथि सोमवार देर रात 11:50 बजे समाप्त हो गयी. इसके बाद परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो जायेगा.

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में शामिल हो

स्टूडेंट्स अंतिम समय में नया कुछ भी नहीं पढ़ें

कोई परेशानी हो तो शिक्षक से संपर्क करें

घर पर रह कर ही नोट्स पढ़े

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में शामिल हो

टॉपिक के अनुसार दिनभर का टाइम मैनेज कर लें

घर में ही रूटीन दीवार पर टांग दें और एक-एक करके समाप्त करें

पहले के कुछ वर्षों का question सेट सुलझाएं

ऑनलाइन पढ़ने की कोशिश करें