Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट का ऐलान 22 जुलाई को कर चुका है. इस बीच अब सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. उन्होंने साफ किया है कि अब आगे से सीबीएसई रिजल्ट के लिए मेरिट लिस्ट और डिवीजन वाइज मार्क्स का ऐलान नहीं किया जाएगा. ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य साफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद स्टूडेंट्स के बीच गला काट प्रतियोगिता को रोकना है.
बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स पर पड़ने वाले दबाव को कम करना है उद्देश्य
बता दें कि सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं परीक्षा के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करते हैं. बोर्ड एग्जाम की वजह से स्टूडेंट्स काफी दवाब महसूस करते हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 2020 और 2021 में जारी रिजल्ट का मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं किया गया था. इन दोनों साल असेसमेंट स्कीम के जरिए बच्चों को मार्क्स दिए गए थे. CBSE के एग्जाम कंट्रोलर के अनुसार सीबीएसई अगले एकेडमिक ईयर से कोरोना से पहले वाले सिर्फ एक बोर्ड एग्जाम के फॉर्मूले पर ही परीक्षा आयोजित करेगा. इस साल भी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड एग्जाम दो टर्म में आयोजित किए गए थे. फाइनल रिजल्ट दोनों टर्म के मार्क्स के आधार तैयार किये गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ‘बोर्ड के फैसले के अनुसार, स्टूडेंट्स के बीच गला काट प्रतियोगिता को रोकने के लिए अब से मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा. बोर्ड अपने स्टूडेंट्स के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन भी घोषित नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘सब्जेक्ट्स में सर्वाधिक नंबर हासिल करने वाले 0.1 फीसदी स्टूडेंट्स को बोर्ड मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा.’ सीबीएसई बोर्ड के 12वीं रिजल्ट का ऐलान होने के बाद 1,34,797 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं. वहीं, 33,432 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं, जिनको 95 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं.
Also Read: REET Exam 2022 Paper Leak:इस बार फिर लगा रीट एग्जाम पेपर लीक का आरोप, बीजेपी सांसद ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से
इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास में 92.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 10वीं में ये संख्या 94.40 फीसदी रही. सीबीएसई बोर्ड के 10वीं रिजल्ट में इस साल 2,36,993 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले, जबकि 64,908 स्टूडेंट्स को 95 प्रतिशत नंबर मिले हैं. रिजल्ट के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 बोर्ड परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई थी. साथ ही संयम भारद्वाज ने भी कहा है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 की शुरुआत 15 फरवरी को होगी. और अब कोरोना से पहले की तरह ही एक परीक्षा पद्धति को फॉलो किया जाएगा.