Career In Telecom Sector: टेलीकॉम सेक्टर में करियर को कहें हैलो, इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
Career In Telecom Sector: देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में टेलीकॉम सेक्टर तेजी से विकास कर रही है, जिसके चलते युवाओं के लिए इस क्षेत्र में करियर के नये मौके सामने आ रहे हैं. ऐसे में अच्छी नौकरी की तलाश करनेवाले युवा टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपने करियर की राहें तलाश सकते हैं.
Career In Telecom Sector: इंटरनेट और स्मार्टफोन आज लोगों की जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. लोगों की फोन पर बढ़ती निर्भरता ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को नया विस्तार दिया है. देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में यह इंडस्ट्री तेजी से विकास कर रही है, जिसके चलते युवाओं के लिए इस क्षेत्र में करियर के नये मौके सामने आ रहे हैं. ऐसे में अच्छी नौकरी की तलाश करनेवाले युवा टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपने करियर की राहें तलाश सकते हैं. आइए जानें प्राची खरे से की टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बना सकते हैं
आज के डिजिटल युग में लगभग हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है, जो संचार के माध्यम से सिर्फ लोगों को जोड़ने ही नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन से जुड़े कई कामों को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस परिवर्तन के चलते टेलीकॉम इंडस्ट्री पूरे विश्व में तेजी से विकसित होनेवाला क्षेत्र बन चुकी है. ऐसे में यदि आप संभावनाओं से भरे क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इस इंडस्ट्री का रुख कर सकते हैं.
प्रवेश के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं पास करनेवाले युवा टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री में प्रवेश कर सकते हैं. टेलीकॉम इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखनेवाले छात्रों को चार वर्षीय बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला लेना होगा. इसके लिए 12वीं के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन व एडवांस टेस्ट में शामिल होकर आगे का रास्ता तय करना होगा.
आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के ज्यादातर कोर्स एक या दो वर्ष के होते हैं. इन कोर्सेज में छात्रों को नेटवर्क सिस्टम इन डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग, टेस्टिंग, रिपेयरिंग आदि से संबंधित शिक्षा दी जाती है. वहीं सेल्स और सर्विस से जुड़ी नौकरी के लिए न्यूनतम 10वीं पास होने के साथ स्किल ट्रेनिंग की योग्यता मांगी जाती है.
कौन-कौन से हैं कोर्स
टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े बैचलर कोर्सेज में बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एंड एमटेक इन ऑटोमेशन एंड कंप्यूटर विजन कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग+ माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन, एमटेक इन आरएफ एंड माइक्रोवेव इंजीनियरिंग, एमटेक इन टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम्स इंजीनियरिंग डुअल डिग्री भी प्राप्त की जा सकती है.
कहां हैं काम के मौके
टेलीकॉम सेक्टर से संबंधित नौकरियों को काम के हिसाब से नेटवर्क मैनेजमेंट, सेल्स एंड सर्विस, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, पेसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में बांटा गया है. इन सभी क्षेत्रों में कार्यरत भूमिकाओं से संबंधित पेशेवरों की भारी मांग है. नेटवर्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में आप स्टेशन सर्विस इंजीनियर, कोर नेटवर्क इंजीनियर, फील्ड मेंटेनेंस इंजीनियर, ट्रांसमिशन इंजीनियर, ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन आदि के रूप में करियर बना सकते हैं. सेल्स एंड सर्विस क्षेत्र सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन-स्टोर प्रमोटर, टेरिटरी सेल्स मैनेजर (ब्रॉडबैंड), टेरिटरी सेल्स मैनेजर (मोबाइल) आदि के रूप में आगे बढ़ने का मौका देता है. एप्लीकेशन डेवलपमेंट के क्षेत्र में आप मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, गेम डेवलपर, हैंडसेट सॉफ्टवेयर डेवलपर, एम्बेडेड हार्डवेयर डेवलपर, नेटवर्क सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि बन सकते हैं. इसके अलावा आपके लिए टावर टेक्नीशियन, क्लस्टर इन-चार्ज, क्लस्टर मैनेजर, ब्रॉडबैंड टेक्नीशियन, रेडियो फ्रीक्वेंसी इंजीनियर आदि के रूप में भी जॉब के मौके उपलब्ध हैं.
प्रमुख संस्थान
-
भारती स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आईआईटी दिल्ली.
-
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी.
-
नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी.
-
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी)
-
डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन, आईआईटी खड़गपुर.
-
डा बाबासाहेब आंबेडकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र.