Railway NTPC Exam Date 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार! आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का जानें लेटेस्ट अपडेट
शोध में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहद अहम माने जाने वाले ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन (जीएस-2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस टेस्ट के माध्यम से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) के मुंबई समेत पुणे, बेंगलुरु एवं हैदराबाद कैंपस में मास्टर एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. टीआइएफआर की स्थापना करीब छह दशक पहले 1945 में भारत के प्रमुख वैज्ञानिक होमी भाभा के प्रयासों से हुई थी. देश में नयी वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल करने के उद्देश्य से स्थापित इस संस्थान में प्रवेश लेकर विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, तो इस परीक्षा के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं.
इन विषयों की कर सकते हैं पढ़ाई
-
पीएचडी प्रोग्राम के विषय : बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, फिजिक्स ऑफ लाइफ (इंटरडिसीप्लीनरी) एवं साइंस एजुकेशन.
-
इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी के विषय : बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स.
Also Read: BIT मेसरा में 14 अक्टूबर से फेस्ट ‘पैंथियन-22’ का आगाज, देशभर से हजारों विद्यार्थी होंगे शामिल
जरूरी योग्यता के बारे में जानें
पीएचडी के लिए संबंधित विषय में एमए/ एमएससी/ एम टेक/ एमएस/ बीई/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमई/ एमसीए, इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए संबंधित विषय में बीए/ बीएससी/ बीइ/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमइ/ एमटेक/ बीएस डिग्री एवं एमएससी के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. विषय एवं प्रोग्राम के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैंपस के अनुसार प्रोग्राम
स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स, टीआइएफआर मुंबई, सेंटर फॉर एप्लीकेबल मैथमेटिक्स, बेंगलुरु से मैथमेटिक्स पीएचडी, इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी एवं एमएससी कर सकते हैं. इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंस, बेंगलुरु मैथमेटिक्स में पीएचडी करने का मौका देता है.
टीआइएफआर, मुंबई का डिपार्टमेंट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ हाई एनर्जी फिजिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ न्यूक्लियर एंड एटॉमिक फिजिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ थियोरेटिकल फिजिक्स एवं नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे, टीआइएफआर सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस, हैदराबाद से फिजिक्स एवं संबंधित विषय में पीएचडी, इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी, एमफिल व एमएससी कर सकते हैं. कैंपस के अनुसार विषयों की जानकारी के लिए टीआइएफआर की वेबसाइट देखें.
ऐसे करें आवेदन
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
-
अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2022.
-
टेस्ट सेंटर : जीएस 2023 का आयोजन 11 दिसंबर, 2022 को पटना, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, दिल्ली समेत देश भर में 59 परीक्षा केंद्रों में होगा.
-
विवरण देखें : http ://univ.tifr.res.in/admissions/