for testing purpset
वोडाफोन आइडिया के शेयर में शुक्रवार को 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश दूरसंचार समूह के भारतीय कारोबार में टेक कंपनी गूगल अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है, जिसके चलते यह तेजी देखने को मिली.
खबर लिखे जाने तक वोडाफोन आइडिया के शेयर बीएसई में 31.62% की तेजी के साथ 7.66 रुपये पर थे. निफ्टी में कंपनी के शेयर 31.90 प्रतिशत तेजी के साथ 7.65 रुपये पर थे. फाइनेंशियल टाइम्स ने गुरुवार को बताया कि गूगल वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया.
इस बीच, बीएसई ने इस रिपोर्ट के संदर्भ में वोडाफोन आइडिया से स्पष्टीकरण मांगा है. खबर में कहा गया कि वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में वोडाफोन आइडिया के कारोबार अल्पांश हिस्सेदारी खरीद सकती है. आपको बता दें कि हाल ही में गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. जियो प्लेटफॉर्म्स देश की सबसे नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का परिचालन करती है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.