मुख्य बातें

UP Budget 2024 Live : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी की शुक्रवार से शुरू होगा. विधानसभा में सुबह 11.00 बजे विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण पेश करेंगी. दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा. भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर तीन फरवरी को शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे. विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी तक संचालित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.