for testing purpset
नयी दिल्ली : आम बजट के पेश होने पहले ही शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई. शेयर मार्केट प्रीवियस क्लोजिंग 46285.77 में 332.18 अंकों की बढ़त के साथ खुला. देखते ही देखते सेंसेक्स 401.77 अंकों की बढ़त के साथ 46687.54 अंकों तक पहुंच गया. हालांकि, पिछले बंद हुए स्तर में 492 अंकों की बढ़त दिखा दी.
Sensex at 46,687.54; up by 401.77 points pic.twitter.com/pdIUyeDzuY
— ANI (@ANI) February 1, 2021
शेयर मार्केट प्रीवियस क्लोजिंग स्तर में 492 अंकों की अधिकतम बढ़त दिखाते हुए 46,777.56 के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, संभावना जतायी जा रही है कि बजट के दिन शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. Union Budget 2021 LIVE in Hindi से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बजट में घोषणाओं पर शेयर मार्केट की चाल निर्भर करेगर. वहीं, निफ्टी में भी अच्छी शुरुआत देखने को मिली है. निफ्टी 13,758.60 अंकों पर खुला और 15.2 अंकों की बढ़त दिखाते हुए 13,773.80 पर पहुंच गया. हालांकि, निफ्टी 13,661.75 के निचले स्तर तक भी पहुंची.
आम बजट पेश किये जाने से पहले शेयर बाजार में बेहतर सेंटीमेंट देखने को मिला है. निवेशकों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट में बेहतर योजनाओं की उम्मीदें हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.