Stock Market Today: भारी गिरावट से संभला शेयर बाजार, 33 अंक टूटा सेंसेक्स
Stock Market Today: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 84,266.29 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर निफ्टी 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 25,807.35 पर बंद हुआ
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/share-market-decline-1024x683.jpg)
आज के बाजार के दौरान निफ्टी और बीएसई पर टाटा महिंद्रा लिमिटेड,ब्रिटानिया, कोटक बैंक और एसबीआईएन आदि टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे जबकि एचडीएफसी बैंक,मारुति ,आईटीसि और एशियन पेंट शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
एशियाई बाजारों का क्या हैं हाल
Stock Market Today: एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख बना रहा . इनमें जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट लगभग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
यूरोपीय बाजार और अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला देखने को मिला.और वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 054% की बढ़त के साथ 2,650.98 डॉलर प्रति औंसत के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में 0.63% गिरावट होकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.