मुख्य बातें

Stock Market Live Updates: बुधवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी हो सकती है. हालांकि, ज्यादातर एशियाई बाजारों में नरमी का रुख देखने को मिल रहा है. मगर, गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ठंडा पड़ा है और यह 5% से नीचे देखने को मिला है. इस बीच अमेरिकी बाजार में दिग्गज कंपनियों के नतीजों के बीच कल डाओ 200 प्वाइंट से ज्यादा उछला. नैस्डैक भी करीब 1% ऊपर नजर आया. इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार विजयदशमी के कारण बंद था. हालांकि, सोमवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.