for testing purpset
Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है. अगस्त महीने के खुदरा महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 7.4 फीसदी तक बढ़ने के बाद अगस्त में सालाना आधार पर कम होकर 6.83 फीसदी हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 9.94 फीसदी रही, जो जुलाई में 11.51 फीसदी थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2023-24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि विश्लेषकों को उम्मीद थी कि अनाज और खाने-पीने के चीजों की बढ़ती कीमतों के कारण मुद्रास्फीति ऊंची रहेगी.
आसमान छू रही है महंगाई, मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है सरकार- कांग्रेस
इधर, कांग्रेस ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि एक साल में शाकाहारी थाली 24 फीसदी और मांसाहारी थाली 13 फीसदी तक महंगी हो गई है.
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री और उनका तंत्र चाहे जितनी उपलब्धियां गिना ले, हकीकत यह है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है. इस रिपोर्ट को ही देखिए – एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है. रमेश ने आरोप लगाया कि एक तरफ बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है. दूसरी तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है. सरकार कुछ ठोस उपाय करने के बजाय सिर्फ इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है.
भाषा इनपुट से साभार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.