for testing purpset
Reliance Jio Chairman Akash Ambani in TIME100 Next List Of Leaders: रिलायंस जियो के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ मैगजीन ने दुनिया के उभरते सितारों की लिस्ट में जगह दी है. वह इस लिस्ट में शामिल होनेवाली इकलौते भारतीय हैं. टाइम मैगजीन की आकाश अंबानी के बारे में लिखा है कि केवल 22 साल की उम्र में आकाश अंबानी को जियो के बोर्ड में जगह मिल गई और इसी साल जून में उन्होंने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो की कमान संभाल ली. 42 करोड़ 60 लाख से ज्यादा ग्राहकों वाली रिलायंस जियो का दारोमदार अब चेयरमैन आकाश अंबानी के कंधों पर है. वे बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.