PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में 17 सितंबर एक दिन एक ऐसी योजना शुरू की जिसका पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों के उत्थान के लिए है. इस योजना का नाम दिव्य वास्तुकार और शिल्पकार विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है. हम बात कर रहे है पीएम विश्वकर्मा योजना की. यह योजना अलग-अलग व्यवसायों में लगे कारीगर परिवारों को कौशल प्रदान करने की गुरु-शिष्य परंपरा को संरक्षण और विकास पर केंद्रित है. आइए हम आपको बताते है कि इस योजना के तहत किन चीजों का लाभ मिलता है और कौन-कौन इसका लाभ ले सकते है और कैसे…

योजना के लाभार्थियों को ये लाभ मिलते है-

  • 15,000 रुपये तक की टूलकिट

  • 1 लाख रुपये का ऋण 5% ब्याज दर पर

  • पहला लोन चुकता करने पर दो लाख रुपये का दूसरा ऋण

  • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र

  • स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और 500 रुपये प्रतिदिन स्टाईपेंड

  • उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग जैसी अन्य सहायता

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों को दोहरी खुशी! RBI ने किया ये फैसला, पढ़ें डिटेल

18 प्रकार के पारंपरिक कलाकार-शिल्पकारों को मिलेगा इसका लाभ

  • बढ़ई

  • नाव निर्माता

  • अस्त्रकार

  • दर्जी

  • मालाकार

  • राजमिस्त्री

  • सुनार

  • कुम्हार

  • जुटे बनाने वाला

  • कपड़े धोने वाला

  • बाल काटने वाला

  • ताला बनाने वाला

  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

  • मूर्तिकार, पत्थर तरासने/तोड़ने वाला

  • मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला

  • लोहे का काम करने वाला

  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना निर्माता

  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा.

  • Apply Online लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराना होगा.

  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा.

  • फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना की हुई शुरुआत, PM Modi ने कहा- ‘यह देश के कारीगरों को समर्पित’

योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

  • आवेदक किसी भी विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित होना चाहिए.

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित कौशल प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.