PM Mudra Yojana Loan: केंद्र सरकार की ओर से रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) लाया गया है. इस योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं. यह योजना युवाओं के लिए विशेष तौर पर बनाई गई है. आजकल एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन चाहिए तो आपको 1,750 रुपए बतौर शुल्क जमा करने होंगे. जानते है इस मैसेज की सच्चाई के बारे में.

क्या है वायरल मैसेज?

कई सोशल मीडिया साइट्स पर पीएम मुद्रा योजना का एक अप्रूवल लेटर वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन चाहिए तो आपको 1,750 रुपए बतौर शुल्क जमा करने होंगे. जिसे लोन अनुबंध शुल्क के रूप में सरकार ले रही हैं. अगर अपने भी इस मैसेज को देखा है तो आपको इसकी सच्चाई बताते हैं. प्रेस इन्फ्रोमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Fact Check) किया है. इस फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह दावा बिलकुल गलत है. सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है.


दावा पूरी तरह से गलत: PIB

प्रेस इन्फ्रोमेशन ब्यूरो ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है और इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. सरकार पीएम मुद्रा लोन देने के लिए कोई शुल्क नहीं लेती है. ऐसे में दावे के साथ वायरल हो रहे क्यूआर कोड पर अगर आप पैसे भेजते हैं, तो आप फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से बिलकुल सतर्क रहें. किसी भी तरह का लोन पाने के लिए अपने पर्सनल डीटेल्स और बैंकिंग डीटेल्स भी किसी के साथ शेयर न करें.

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है?

खुद का कारोबार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार लोगों को पीएम मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. सरकार इस लोन को कुल तीन कैटेगोरी (शिशु, किशोर और तरुण) में देती है. शिशु लोन में 50,000 रुपए तक का लोन होता है. किशोर लोन में आपको 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख तक की राशि मिलती है. जबकि, तरुण लोन में सरकार 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.