PM Kisan Scheme: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई तरह की योजना चलाई जाती है. इन योजनाओं का लाभ लोग उठाते हैं. इन योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसका लाभ देश के किसानों को केंद्र की मोदी सरकार देती है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम जिसके तहत किसानों के खाते में सालभर में छह हजार रुपये डाले जाते हैं. जब से यह योजना शुरू हुई है उसके बाद से किसानों के खाते में 15 किस्त केंद्र सरकार ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसानों को इंतजार अगली किस्त यानी 16वीं किस्त का है. किसानों के खाते में साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये केंद्र की मोदी सरकार डालती है. यदि आप अबतक इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं और चाहते हैं कि योजना का लाभ आपको मिले तो, हम बताते हैं कि इस योजना के लिए कौन पात्र हैं और कौन इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.

पीएम किसान योजना का किसे मिलता है लाभ यानी कौन हैं पात्र जानें

-ऐसे किसान जिनके नाम खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के पात्र माने जाते हैं.

-ग्रामीण और शहरी दोनों किसानों को इस योजना का लाभ केंद्र की मोदी सरकार देती है.

-छोट और सीमांत किसान परिवार को पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाता है.

Also Read: PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं सम्मान निधि के लिए आवेदन, जानिए क्या है नियम

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है जानें यहां

-राज्य सरकार और केंद्र सरकार, पीएसयू और सरकारी संस्थाओं मौजूदा और रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों को इस योजना का लाभ केंद्र की मोदी सरकार नहीं देती है.

-यदि आप इनकम टैक्स पे करते हैं तो पीएम किसान योजना के लिए आप पात्र नहीं हैं.

-मंत्री या फिर किसी संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.

-10,000 रुपये अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले व्यक्ति को भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.

Also Read: PM Kisan Scheme: किसानों के खाते में कब आएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त? जानें अपडेट

कब आएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को देशभर के 8 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को ट्रांसफर किया था. आइए अब आपको 16वीं किस्त का अपडेट देते हैं. दरअसल, मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार- केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 16वीं किस्त के पैसे फरवरी, 2024 से मार्च, 2024 के बीच जारी कर सकती है. हालांकि, अगली किस्त की तारीख को लेकर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.