केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक ओर दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर हजारों किसान पिछले डेढ़ महीने से जमे हुए हैं, तो दूसरी ओर एक खबर वायरल हो रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को झटका देने की तैयारी में है. दावा किया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय से शुरू की गयी केसीसी में 7 प्रतिशत ब्याज दर को बढ़ाकर मोदी सरकार 14 प्रतिशत करने की तैयारी में है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि सरकार 1 अप्रैल से बढ़ी हुई ब्याज दर को लागू करने वाली है.

हालांकि जब खबर की पड़ताल की गयी, तो पता चला कि वायरल खबर फर्जी है और मोदी सरकार की ओर से ऐसा कोई भी प्लान नहीं है. दरअसल जब खबर वायरल हुई तो पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की. पीआईबी ने जांच के बाद बताया कि वायरल खबर फर्जी है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.

पीआईबी ने क्या किया ट्वीट

पीआईबी की टीम ने ट्वीट किया और बताया कि एक खबर में दावा किया जा रहा है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा.

PIB Fact Check : इसके बाद पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने केसीसी लोन के ब्याज दर को बढ़ाने के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

गौरतलब है कि इस समय कई खबरें इसी तरह से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों को हमेशा सर्तक रहने की सलाह दी जा रही है. पीआईबी की टीम इस काम में लगी हुई है और लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रही है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि कोई भी वायरल मैसेज को किसी दूसरे के पास फॉर्वड करने से पहले उसकी पहले जांच कर लेनी चाहिए.

Also Read: Post Office News : पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से पहले जान लें ये खास बात, 5 साल की RD और FD कराने का शानदार मौका आपके पास

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.