रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी का एक वीडियो संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी युवाओं को संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4जी और 5जी के युग में माता जी और पिता जी से बड़ा दूसरा कोई नहीं हैं.

नेटवर्क की प्रगति पर बोल रहे थे मुकेश अंबानी: बीते दिनों गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय में नेटवर्क की प्रगति पर बोलते हुए मुकेश अंबानी से यह बात कही. अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा है कि तकनीक कितनी भी प्रगति कर जाये. युवा 4जी और 5जी को लेकर कितने भी क्रेजी क्यों न हो लेकिन माता जी और पिता जी से बड़ा कोई नहीं हो सकता. मुकेश अंबानी के संबोधन वाले वीडियो को व्यवसायी हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

संघर्ष का कोई हिसाब नहीं: मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि आपके लिए आपके माता-पिता की कुर्बानियों का कोई हिसाब नहीं लगा सकता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके माता-पिता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आपको जल्द से जल्द स्नातक प्रमाणपत्र मिले. यह सालों से उनका सपना रहा है. लेकिन आपको इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया है वो अतुलनीय है. उसे आप कभी मत भूलिएगा. 

Also Read: जब CM एकनाथ शिंदे के ड्राइवर बने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस! समृद्धि एक्सप्रेस वे का लिया जायजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.