for testing purpset
जीप के चाहने वाले इस लॉकडाउन में अब घर बैठे जीप की बुकिंग कर सकते हैं. फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) इंडिया ने ग्राहकों के लिए जीप की ऑनलाइन खुदरा बिक्री की सुविधा शुरू की है. इसके जरिये अब आप घर बैठे जीप बुक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि आवाजाही पर अंकुश के बीच उसके ग्राहकों को शोरूम पर आने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी इस ऑनलाइन ‘टच फ्री’ सुविधा के जरिए ग्राहक शोरूम में आए बिना जीप की बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहकों को ‘टेस्ट ड्राइव’ के लिए सैनिटाइज्ड गाड़ी उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध होगा.कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकाउन है इसके कारण देश भर के सभी ऑटोमोबाइल्स शोरूम बंद हैं. इस बीच कंपनी ऑनलाइन बिक्री पर फोकस कर रही है. कंपनी का मानना है कि जीप की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए अब ग्राहकों को शोरूम नहीं आना पड़ेगा.कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकाउन है इसके कारण देश भर के सभी ऑटोमोबाइल्स शोरूम बंद हैं. इस बीच कंपनी ऑनलाइन बिक्री पर फोकस कर रही है. कंपनी का मानना है कि जीप की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए अब ग्राहकों को शोरूम नहीं आना पड़ेगा.
फिएट क्राइसलर का टच फ्री प्लान
एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता के मुताबिक उनकी कंपनी ग्राहकों तक जीप उपलब्ध कराने के लिए प्रतिब्द्ध है. ग्राहकों तक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से जीप पहुंच सके, उसकी बिक्री हो सके इसलिए कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री की सेवा शुरू की है. ग्राहकों के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा. ग्राहक अपने घर पर रहकर ही जीप की बुकिंग कर पायेंगे. बुकिंग करने के बाद उन्हें जीप की डिलीवरी भी मिल जायेगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में सभी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों की बिक्री शून्य रही है. वाहन की बिक्री बढ़ाने के लिए जीप ने यह सुविधा शुरू की है.
कैसे करें बुकिंग
गूगल में जाकर ‘बुक माय जीप’ टाइप करें और सर्च करें. इसे अब लाइव कर दिया है, जो 360-डिग्री डिजिटल रिटेल आर्किटेक्चर में शामिल किया जा रहा है. इसके जरिये ग्राहकों को लिए एक इंटेलिजेंट, इजी-टू-यूज और आकर्षक अनुभव मिलेगा. इतना ही नहीं ग्राहक अपने घर में बैठे ही खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए Jeep की बुकिंग कर सकते हैं. अगर ग्राहक डिजिटल रूप से Jeep बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें bookmyjeep पर जाएं. यहां ग्राहकों को तीन आसान स्टेप में बुकिंग के ऑप्शन मिल जायेंगे. ग्राहकों को अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स, लोकेशन, वेरिएंट की पसंद, कलर, पावरट्रेन और ट्रांसमिशन जैसी आसान डिटेल्स देनी होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.