भारत में डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड भी इसमें अपना योगदान दे रहा है. आईपीओ (IPO) लाने वाली झारखंड की पहली कंपनी वेदांत एसेट मैनेजमेंट (Vedant Asset Management) भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को गति देने में अपनी भूमिका निभा रहा है. डिजिटल भारत, बढ़ता भारत के ध्येय वाक्य के साथ कंपनी ने गांवों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वेदांत पे (Vedant Pay) लांच किया है. वेदांत पे बाजार में उपलब्ध गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm), भीम ऐप (Bhim App) या अन्य ऐप की तरह ही काम करता है.

नये जमाने का डिजिटल प्लेटफॉर्म वेदांत पे (Vedant Pay)

वेदांत एसेट मैनेजमेंट के प्रमुख ललित त्रिपाठी ने बताया कि वेदांत पे नये जमाने का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है. यह लोगों को भुगतान की नयी डिजिटल क्रांति में शामिल होने का अवसर भी देता है. श्री त्रिपाठी ने बताया कि उनका फोकस गांवों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है. इस प्लेफॉर्म पर यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: जमशेदपुर में पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग शुरू, डिजिटल पेमेंट की तरह स्कैन कर देंगे मौजूदगी का प्रमाण
बैंकिंग को आसान बना देगा वेदांत पे : ललित त्रिपाठी का दावा

ललित त्रिपाठी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स की बैंकिंग भी आसान बना देगा. वेदांत पे का इस्तेमाल करने वाले लोग बैंक अकाउंट में जमा राशि यानी बैलेंस का पता कर सकेंगे. उन्हें कई तरह के बिल का भुगतान करने की सुविधा भी यहां मिलेगी. इतना नहीं, लोग इसकी मदद से रीचार्ज भी कर पायेंगे.

वेदांत पे अपने यूजर्स को देता है कई सुविधाएं

वेदांत पे में कई सुविधाएं हैं, जिसमें एईपीएस, एम-एटीएम, डीएमटी, यूपीआई और बीबीपीएस शामिल हैं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि इन्हीं खूबियों की वजह से लांचिंग के पहले दिन ही इसके यूजर्स की संख्या 50 हजार के पार हो गयी. इसके यूजर देश भर में हैं. उन्होंने बताया कि एईपीएस के तहत लोग अपना बैंक बैलेंस जान सकेंगे, नकद राशि की निकासी भी कर सकेंगे. यहां तक कि वेदांत पे की मदद से वे अपना मिनी स्टेटमेंट भी निकाल पायेंगे या देख पायेंगे.

एक बार में 10 हजार रुपये निकाल पायेंगे यूजर

एम-एटीएम के तहत यूजर्स एक बार में 10 हजार रुपये तक निकाल पायेंगे. वेदांत पे से पैसे निकालने या इसकी मदद से अपने अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए लोग किसी भी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. एम-एटीएम की मदद से भी लोग अपना बैंक बैलेंस पता कर सकेंगे.

Also Read: ‘डिजिटल पेमेंट से ब्लैक मनी पर चोट, करप्शन हो रहा है कम’, नास्कॉम फोरम पर पीएम मोदी ने कही यह बात
दोस्तों और रिश्तेदारों को भी ट्रांसफर कर पायेंगे पैसे

डीएमटी वो सर्विस है, जिसकी मदद से यूजर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर कर पायेंगे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि एक बार में यूजर 50 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर पायेंगे.

क्यूआर कोड से भी कर सकेंगे पैसे का लेनदेन

वेदांत पे की मदद से लोग क्यूआर कोड (QR Code) से किसी को भी भुगतान कर सकते हैं. फोन में स्टोर किये गये नंबर के जरिये भी बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर पायेंगे. क्यूआर कोड से सिर्फ पैसे ट्रांसफर ही नहीं कर पायेंगे, बल्कि अपने बैंक अकाउंट के क्यूआर कोड से पैसे मंगवा भी पायेंगे.

बिल पेमेंट की भी सुविधा देता है वेदांत पे

बीबीपीएस वेदांत पे की वो सेवा है, जो यूजर्स को बिजल का बिल, पानी का बिल, पोस्टपेड मोबाइल का बिल, प्रीपेड मोबाइल फोन को रीचार्ज करने के साथ-साथ डीटीएच रीचार्ज करने की भी फैसिलिटी देता है. कंपनी का कहना है कि उससे जुड़ने वालों को बैंकएंड आईटी एवं मार्केटिंग सपोर्ट के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली टेक्नोलॉजी, नियमित ट्रेनिंग और समर्पित ग्राहक सहायता टीम का भी लाभ मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.