Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है तेल के रेट

प्रेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को भी स्थिर रही. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि, डीजल के दाम 94.27 रुपये बिक रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 7:46 AM

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजलके भाव जारी कर दिए है. तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों के अनुसार किसी भी शहर में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि, डीजल के दाम 94.27 रुपये बिक रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बजारों में कच्चे तेल के भाव की बात करें, तो कीमत काफी दिनों ने स्थिर है. हालांकि बुधवार को इसमें बदलाव देखने को मिली थी. क्रूड के भाव 97.76 डॉलर प्रति बैरल, ब्रेंट 107 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रू़ड 107 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया है.

इन शहरों में तेल के भाव

तेल कंपनियों के अनुसार, बीते दिन की तरह ही गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.

  • भोपाल- पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

  • रांची- पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर है.

  • जयपुर- पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है.

  • बेंगलुरू- पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर है.

  • लखनऊ- पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 102. 63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता- पेट्रोल की कीमत 106. 03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • पटना- पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे जानें अन्य शहरों में तेल के भाव

आप घर बैठे भी आसानी से अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको आरपीएस को़ड के साथ 9224992249 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा. बता दें कि हर शहर की आरपीएस कोड अलग अलग होते हैं. इंडियण ऑयल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से अपने शहर के आरपीएस कोड का पता लगा सकते हैं.

राज्य सरकारों ने भी कम किए वैट टैक्स

केंद्र सरकरा ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल की बढ़ते दरों को लेकर एस्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इसके अलावा कुछ राज्यों ने भी वैट टैक्स कम कर जनता को राहत दी थी. पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version