for testing purpset
Mukesh Ambani: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी लगातार अपने कारोबार का साम्राज्य काफी तेजी से बढ़ा रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि पैरामाउंट ग्लोबल अपने भारतीय टीवी कारोबार में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 4,286 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमत हो गई है. रिलायंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने पैरामाउंट ग्लोबल की वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 13.01 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए उसकी दो अनुषंगी कंपनियों के साथ समझौता किया है. इससे पहले रिलायंस और पैरामाउंट वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की दो सबसे बड़ी हिस्सेदारी हैं. इस डील के बाद, वायकॉम 18 में पारामाउंट की हिस्सेदारी कम होगी, मगर मुकेश अंबानी के कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये डील 517 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,300 करोड़ रुपये में हो सकती है.
मजबूत होगी रिलायंस की पकड़
बता दें कि वायाकॉम 18 एक ज्वाइंट वेंचर है. इसमें रिलायंस और पैरामाउंट ग्लोबल की मुख्य हिस्सेदारी है. इसमें भी, रिलायंस के पास सबसे ज्यादा शेयर हैं. इस ज्वाइंट वेंचर में 40 से ज्यादा टेलीविजन चैनल शामिल हैं. इसमें कॉमेडी सेंट्रल, एमटीवी समेत कई न्यूज चैनल हैं. इस सौदे से आपकी पकड़ मीडिया हाउस और मीडिया वर्ल्ड और मजबूत होगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पैरामाउंट ग्लोबल अपनी हिस्सेदारी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा खरीदे जाने के बाद भी वायाकॉम18 मीडिया के साथ अपने कंटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट को बरकरार रखेगी. वर्तमान में जियो सिनेमा पर पैरामाउंट के कंटेंट उपलब्ध है.
रिलायंस की होगी इतनी हिस्सेदारी
अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) को दी सूचना में पैरामाउंट ग्लोबल ने कहा कि सौदे का समापन कुछ पारंपरिक शर्तों की संतुष्टि के अधीन है, जिसमें लागू नियामक अनुमोदन की प्राप्ति के साथ-साथ पहले से घोषित रिलायंस, वायाकॉम18 और स्टार डिज्नी के संयुक्त उद्यम कार्यक्रम को पूरा करना शामिल है. उसने कहा कि समापन के बाद पैरामाउंट अपने कंटेंट का लाइसेंस वायकॉम18 को देना जारी रखेगा. आरआईएल ने कहा कि वायकॉम18, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की एक सामग्री की आपूर्ति करने वाली अनुषंगी कंपनी है. इस लेनदेन के पूरा होने के बाद वायकॉम18 में कंपनी की शेयर हिस्सेदारी बढ़कर 70.49 प्रतिशत हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.