नयी दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय सेना ने ‘बड़ौदा सैन्य वेतन पैकेज’ को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. एमओयू के मुताबिक, भारतीय सेना के रक्षा और सेवानिवृत्त कर्मियों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दी.

जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. एमओयू के तहत भारतीय सेना के रक्षा और सेवानिवृत्त कर्मियों के खाता पर कई सुविधाएं और विशेष सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

मालूम हो कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सेवाएं आठ हजार से अधिक घरेलू शाखाओं और करीब 20 हजार बैंक मित्रों के जरिये सैन्यकर्मियों तक पहुंचायेगा. बैंक के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा है कि, ”इस पैकेज के तहत कई तरह के आकर्षक लाभ हैं.”

साथ ही उन्होंने कहा कि ”सैन्यकर्मियों को नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, स्थायी तौर पर पूर्ण अपाहिज होने पर बीमा सुरक्षा, आंशिक तौर पर अपाहिज होने पर बीमा सुरक्षा, हवाई दुर्घटना बीमा के साथ-साथ सेवारत सैन्यकर्मी की मृत्यु पर बच्चों के लिए उच्च शिक्षा बीमा और लड़की की शादी के लिए बीमा आदि के लाभ भी मिलेंगे.”

इसके अलावा, सभी बैंक एटीएम में असीमित मुफ्त लेनदेन, खुदरा ऋण में विभिन्न सेवा शुल्क पर छूट या रियायतें, आरटीजीएस / एनईएफटी के जरिये मुफ्त प्रेषण सुविधा, मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर चेक, लॉकर रेंटल में पर्याप्त छूट आदि अन्य लाभ भी मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.