for testing purpset
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने गुरुवार को गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया है. इसके तहत मनरेगा मजदूरों को अब 182 रुपये की जगह 202 रुपये की दिहाड़ी दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से देश में करीब पांच करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, सरकार ने जनधन योजना के तहत बैंकों में खोले गये करीब 20 करोड़ महिलाओं को उनके खाते में आगामी तीन महीने तक 500 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे.
मनरेगा मजदूरी बढ़ाए जाने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को बताया कि मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 182 रुपये से बढ़कर 202 रुपये की गयी है. इससे पांच करोड़ परिवारों को लाभ होगा. इसके साथ ही, उन्होंने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि 20.5 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये दिये जायेंगे, ताकि उन्हें कुछ अतिरिक्त मदद मिल सके.
गौरमलब है कि वित्त मंत्री की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गयी है, जब कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए तीन सप्ताह के देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है. देश में कारखाने और निर्माण संयंत्र बंद होने से कई क्षेत्र में नौकरियां जाने की भी खबर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए गुरुवार को खासतौर से गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आय वर्ग को राहत देते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.