Mahindra EV: पुणे में नये ईवी प्लांट के लिए 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी महिंद्रा

वाहन निर्माता कंपनी नये ईवी प्लांट के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए महाराष्ट्र सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना के तहत निवेश को मंजूरी मिल गई है. कंपनी यह निवेश 7 से 8 साल की अवधि में करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 5:36 PM
an image

Mahindra EV Plan: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नये उभरते ईवी मार्केट के लिए बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र के पुणे में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नयी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलेगी. वाहन निर्माता कंपनी नये ईवी प्लांट के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए महाराष्ट्र सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना के तहत निवेश को मंजूरी मिल गई है. कंपनी यह निवेश 7 से 8 साल की अवधि में करेगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने घोषणा के बारे में बताया, हम पुणे में अपना ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और 70 से अधिक वर्षों से हमारे ‘गृह’ राज्य में निवेश करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से मिली इस मंजूरी से खुश हैं. हम महाराष्ट्र सरकार के बहुत आभारी हैं. महिंद्रा के निवेश के साथ-साथ ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और प्रगतिशील नीतियों पर सरकार का ध्यान, महाराष्ट्र को भारत का ईवी हब बनने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा.

Also Read: Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 : कीमत, फीचर्स, बैटरी और रेंज में कौन है किससे बेहतर, यहां जानें

Mahindra & Mahindra ने इस साल 15 अगस्त को ऑक्सफोर्डशायर, ब्रिटेन में ईवी के लिए अपना नया BE (बीई) ब्रांड पेश किया. नयी BE कारें महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजनाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत है और यह नये विकसित इंगलो ईवी (INGLO EV) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगी. नया ईवी आर्किटेक्चर बीई ब्रांड के तहत आनेवाले कल की इलेक्ट्रिक एसयूवी की मेजबानी करेगा. इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी ‘एक्सयूवी’ ब्रांड के तहत नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लायेगी.

Also Read: New EV Launch: जनवरी 2023 से भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये इलेक्ट्रिक कार्स, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version