LPG Price 1 March 2023: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और महीने की शुरूआत में ही आम लोगों को झटका लगा है. होली के ठीक पहले घरेलू सिलेंडर महंगा हो गया है. दरअसल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि 1 मार्च को की गयी है. आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी र्है जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे. इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को होली के पहले महंगाई का झटका लगा है.

आज यानी एक मार्च 2023 की बात करें तो दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 1870 रुपये थी, जो अब 2221.5 रुपये हो गयी है. कारोबारी नगरी मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो चुकी है. चेन्नई की बात करें तो यहां 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा.

Also Read: LPG News : साल में आप ले सकेंगे 15 एलपीजी सिलेंडर, लेकिन सब पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें क्यों?

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1053 की जगह अब 1103 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में जबकि कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.

पहली तारीख को समीक्षा

गौर हो कि LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए महीने का पहला दिन खास होता है. दरअसल इस दिन तेल कंपनियां समीक्षा करती है और LPG सिलेंडर की कीमत पर फैसला लेती है. यानी महीने के पहली तारीख को या तो LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ती है या घटती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.