क्या आप एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदने जा रहे हैं ? तो छोटू के बारे में जान लें. जी हां…शायद आप छोटू नाम सुनकर किसी इंसान की कल्पना कर बैठे होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल इंडियन ऑयल ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को छोटू की संज्ञा दी है. इसकी जानकारी कंपनी ने पिछले दिनों दी है.

यहां चर्चा कर दें कि इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर देश के पहाड़ी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा उपयोग में लाया जाता है. इन क्षेत्रों में 14.2 किलो के सिलेंडर को लेकर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इंडियन ऑयल का छोटू बहुत ही आसानी से आपको आईओसी के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी वितरकों और किराना स्टोरों पर उपलब्ध हो जाएगा.

Also Read: किसानों को ‘राम-राम’, अपराधियों का ‘राम नाम सत्य’, सीएम योगी का वीडियो तेजी से वायरल

ऐसे आपको मिलेगा छोटू : यदि आप भी छोटू को अपना बनाना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल का यह सिलेंडर केवल पहचान पत्र दिखाने मात्र से आपको मिल जाएगा. इसके लिए आपको स्थायी पते या किसी अन्य दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होती. इंडियन ऑयल के की मानें तो ये सिलेंडर पूरे देश में उपलब्ध होगा.

Also Read: Weather Forecast Today LIVE Updates : अब बरपेगा ठंड का कहर,पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी, उत्तर भारत में बर्फबारी, जानें बिहार-दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

नहीं मिलती सब्सिडी: आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने इस सिलेंडर की जानकारी दी और बताया कि यह सिलेंडर बाजार मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसपर किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी. यह सिलेंडर निम्न आय वर्ग के लोगों और युवाओं के बीच बहुत प्रचलित हैं. पेशेवर अकेले रहने वाले लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. इनके पास परंपरागत 14.2 किलो का सिलेंडर खरीदने के लिये या तो पैसे नहीं होते या वे इस झंझट में नहीं पडना चाहते हैं. आईओसी की मानें तो यह नया नाम ग्राहकों के बीच पसंद किया जायेगा. अब पांच किलो का सिलेंडर इसका नाम लेकर खरीदने में ग्राहकों को आसानी होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.