for testing purpset
Sanjiv Puri : सीआईआई(CII) के उद्योग शीर्ष मंडल को आज नया मुख्य अध्यक्ष मिल गया. संजीव पुरी जो की आईटीसी (ITC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंधक निर्देशक हैं उन्हें आज वर्ष 2024 -25 के लिए कनफेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री(सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. बता दें कि इससे पहले इस पद पर टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस के अध्यक्ष आर.दिनेश कार्यरत थे. उन्होंने यह कुर्सी वर्ष 2023 -24 में संभाली थी.आईटीसी समूह एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि कारोबार और आईटी क्षेत्र में कार्यरत है. वह आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, ब्रिटेन और अमेरिका में इसकी अनुषंगियों के चेयरमैन भी हैं. राजीव मेमानी ने 2024-25 के लिए सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. वह एक अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा संगठन ईवाई के भारत क्षेत्र के चेयरमैन हैं. टाटा केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर मुकुंदन ने 2024-25 के लिए सीआईआई के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है.
सीआईआई के नए अध्यक्ष संजीव पुरी
संजीव पुरी आईआईटी कानपुर और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस के पूर्व छात्र रह चुके हैं. वे आईटीसी बोर्ड के निदेशक और मीडिया रिसर्च यूजर काउंसिल के बोर्ड आफ गवर्नेंस के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं. संजीव पुरी 2021 और 2006 के बीच नेपाल में आईटीसी की संयुक्त सहायक कंपनी सूर्य नेपाल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. उन्हें 6 दिसंबर 2015 में आईटीसी के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. 5 फरवरी 2017 से कंपनी के कार्यकारी नेतृत्व का स्वतंत्र प्रभार लेने के बाद उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया था. वह कॉर्पोरेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इससे पहले वर्ष 2014 में वे एफएमसीजी व्यवसाय जैसे सिगरेट ,खाद्य पदार्थ , स्टेशनरी, उत्पाद ,माचिस और अगरबत्ती के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.