Pure Gold: सोना खरीदने में कहीं चूना न लग जाए, इन बातों का रखें ध्यान
सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. आइए आपको बताते हैं जरूरी टिप्स, ताकि आप सोना खरीदने के दौरान ठगे न जाएं.
![Pure Gold: सोना खरीदने में कहीं चूना न लग जाए, इन बातों का रखें ध्यान 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/8dee6b12-4ad2-4f3c-a60a-93a23d7d71c0/gold_2.jpg)
How To Check Gold Purity : लगन का मौसम आ रहा है. इस सीजन में लेने – देने और खुद के पहनने के लिए सोने की खरीदारी जम कर होती है.
यही मौका होता है, जब सोने की सबसे अधिक बिक्री होती है. ऐसे में सही जानकारी के अभाव में कई ग्राहक धोखा भी खा जाते हैं.
सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. आइए आपको बताते हैं जरूरी टिप्स, ताकि आप सोना खरीदने के दौरान ठगे न जाएं.
हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. कहीं से भी खरीदारी करें, जीएसटी बिल जरूर लें.
खरीदारी के बाद जीएसटी बिल जरूर लें. इसका फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में आप शिकायत कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.