होंडा ने अपने स्टाफ को दे डाले बोनस से ज्यादा पैसे, अब कंपनी मांग रही पूरा रिफंड

होंडा मोटर्स कंपनी ने अमेरिका के ओहियो स्टेट के मैरिसविले शहर में मौजूद अपनी फैक्टरी के कर्मचारियों को हाल ही में एक मेमो भेजा है. इस मेमो में कंपनी ने कहा है कि उसने ओवरपेड बोनस अमाउंट उनके खातों में जमा करा दिया है.

By Rajeev Kumar | September 22, 2022 4:23 PM
an image

Honda Staff Bonus News: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने अपने कर्मचारियों को बोनस से ज्यादा पैसे दे डाले हैं और अब कंपनी पूरा पैसा रिफंड वापस मांग रही है. अमेरिका में होंडा के कर्मचारियों के बीच भारी-भरकम बोनस मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद जापानी कार निर्माता ने अपने मैरिसविले (Marysville), ओहियो (Ohio) में कर्मचारियों को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्हें सूचित किया गया कि कंपनी ने बोनस राशि से अधिक भुगतान किया था और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इसे वापस लौटाने के लिए कहा.

आदेश का विरोध और निंदा

वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में कमाई घटने से परेशान होंडा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें ‘ओवरपेड’ बोनस दे दिया गया है, जो वापस लिया जाएगा. मौजूदा बढ़ती महंगाई के इस दौर में बोनस को कर्मचारियों के लिए बड़ा सहारा माना जाता है. ऐसे में कर्मचारियों के खाते में आ चुके बोनस में से एक बड़ा हिस्सा वापस करने के आदेश का विरोध और निंदा हो रही है. बता दें कि होंडा मोटर्स को पिछली तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले मुनाफे में लगभग 5 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ा है.

Also Read: Honda New SUV: अपनी नयी एसयूवी से भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाएगी होंडा, जानें कंपनी का प्लान
वेतन से स्वत: कट जाएगी रकम

होंडा मोटर्स कंपनी ने अमेरिका के ओहियो स्टेट के मैरिसविले शहर में मौजूद अपनी फैक्टरी के कर्मचारियों को हाल ही में एक मेमो (Memo) भेजा है. इस मेमो में कंपनी ने कहा है कि उसने ओवरपेड बोनस अमाउंट उनके खातों में जमा करा दिया है. मतलब यह कि जितना बोनस बन रहा था, उससे ज्यादा कर्मचारियों को दे दिया गया है. NBC4 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आगे कहा है कि कर्मचारियों को यह ओवरपेड बोनस वापस करना होगा. अगर कर्मचारियों ने इस मेमो का जवाब नहीं दिया, तो यह रकम उनके मासिक वेतन से स्वत: कट जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version