GST Council 55th Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में 28 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री और कर अधिकारी शामिल थे, जिनमें 5 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहें. बैठक में गिफ्ट वाउचर्स, फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) शुल्क के कर निर्धारण और जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दरों में संभावित कटौती जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.