परोपकार की मिसाल: भारत के इस शख्स ने हर दिन दान किये 27 करोड़ रुपये

Azim Premji Philanthropy: सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े उद्योगपति ने हर दिन करीब 27 करोड़ रुपये दान किये. एक साल में 9,713 करोड़ रुपये जरूरतमंदों की मदद के लिए दे दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 8:58 PM

मुंबई: हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, वहां हर कोई ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है. इसके लिए हर गलत-सही रास्ता अख्तियार करने को तैयार है. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो परोपकार के लिए अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं. हमारे देश में भी एक शख्स है, जिसने परोपकार के लिए बड़ी रकम दान की.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े इस उद्योगपति ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान हर दिन करीब 27 करोड़ रुपये दान किये. जी हां. एक दिन में 27 करोड़ रुपये. यानी एक साल में 9,713 करोड़ रुपये जरूरतमंदों की मदद के लिए दे दिये.

ये शख्स कोई और नहीं, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9,713 करोड़ रुपये यानी 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन का दान दिया. इसके साथ उन्होंने परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.

Also Read: कोविड-19: विप्रो में छंटनी को लेकर कोई योजना नहीं रिशद प्रेमजी ने कही यह बात

एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के अनुसार, महामारी से प्रभावित वर्ष के दौरान प्रेमजी ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की. उनके बाद एचसीएल के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया.

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहे. कुमार मंगलम बिरला ने 377 करोड़ रुपये के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी आपदा राहत के लिए 130 करोड़ रुपये का दान करने के साथ दानदाताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं.

टॉप 10 दानदाताओं में हैं ये परिवार

इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. 183 करोड़ रुपये के दान के साथ नंदन नीलेकणी ने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया. शीर्ष 10 दानदाताओं में हिंदुजा परिवार, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल और बर्मन परिवार शामिल हैं.द

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version