EPFO: खाते में कब आएगा पीएफ का ब्याज? EPFO ने इस सवाल का दिया दिल खुश करने वाला जवाब
EPFO: ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था. इस साल फरवरी में पीएफ पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. अब अंशधारकों को अपने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का इंतजार है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/epfo5-1024x576.jpeg)
EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खबर है. ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की घोषणा की है. सरकार के द्वारा ब्याज दर को 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, अब खाताधारकों को संस्थान के द्वारा दिये जाने वाले ब्याज का इंतजार है. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब ईपीएफओ के द्वारा दिया गया है. इस संबंध में एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ईपीएफ ने कहा कि अभी पीएफ ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया पाइपलाइन में और जल्द ही यह राशि आपके अकाउंट में नजर आने लगेगी.
मैसेज में मिलेगी पैसा जमा होने की जानकारी
ईपीएफओ के द्वारा बताया गया है कि ब्याज की राशि जब जमा होगी, वह पूरी पेमेंट होगी. इसमें किसी को भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा. वर्ष 2022-23 के लिए 28.17 करोड़ ईपीएफ खाताधारकों को ब्याज दिया जा चुका है. साल 2023-24 में इसका लाभ करीब 6 करोड़ खाताधारकों को मिलने वाला है. बता दें कि ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था. ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशक में सबसे कम थी.
Also Read: ये रियल स्टेट कंपनी उठाएगी कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, सोशल मीडिया होने लगी वाहवाही
कैसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
अगर आपको अपने पीएफ खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी चाहिए तो संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं. यहां मेम्बर ई-सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें. इसके लिए आपको अपने UAN नंबर की जरुरत होगी. जो आपके अपने सैलरी स्लीप से मिल जाएगी. वेबसाइट पर जाने के बाद, “Our Services” मेनू से “For Employees” विकल्प पर जाएं और “Member e-Sewa” को चुनें. आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड दर्ज करके फिर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद, आपके खाते का पासबुक देखने का विक्लप होगा. यहां से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.