World Richest Person: ट्‌विटर और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. Bloomberg Billionaires Index द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति में 1.92 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनाॅल्ट को शिकस्त देकर अमीरों की सूची में अपना परचम लहरा दिया और शिखर पर पहुंच गये हैं.

टेस्ला कंपनी के शेयरों में तेजी

जानकारी के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति में पिछले एक सप्ताह में काफी वृद्धि हुई है और इसकी वजह है टेस्ला कंपनी के शेयरों में तेजी. एलन मस्क का टोटल नेटवर्थ 192 बिलियन अमेरिकी डाॅलर है. एलन मस्क अमेरिका के रहने वाले हैं और उनके पास ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा रेंकिंग

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताजा रेंकिंग के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर के साथ नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान हैं, जबकि बर्नार्ड अरनाॅल्ट की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर है और वे नंबर दो की पोजिशन पर हैं. उनकी कुल संपत्ति में 5.25 बिलियन की गिरावट दर्ज की गयी है. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं जिनकी कुल संप्ति 144 बिलियन डाॅलर है. चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स हैं जिनकी कुल संपत्ति 125 बिलियन डॉलर है. लैरी इलिशन 118 बिलियन डाॅलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं

अमीरों की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. 13वें नंबर पर मुकेश अंबानी है, जिनका नेटवर्थ 84.7 बिलियन डाॅलर हैं. उनकी संपत्ति में 1.73 बिलियन डाॅलर की कमी हुई है. गौतम अदाणी 19वें नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 61.3 बिलियन डाॅलर है. गौतम अदाणी की संपत्ति में 310 मिलियन डाॅलर की कमी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.