for testing purpset
Corona Vaccine Update : कोरोना वैक्सीन और ड्राई रन की लगातार चल रहे प्रयासों के बीच वैक्सीन वितरण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामनै आ रही है. DGCA के एक फैसले के बाद माना जा रहा है कि कि देश के सुदूर इलाकों में कोरोना वैक्सीन ड्रोन से पहुंचाया जा सकता है. बता दें कि डीजीसीए ने इसके लिए ड्रोनटेक कंपनी को ई-कॉमर्स पार्सल की अनुमति दी है. यह कंपनी मेडिकल सामानों का पार्सल कर सकती है. कंपनी इससे पहले तेलंगाना में भी इस तरहा का प्लान तैयार किया है.
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में डीजीसीए ने Swiggy और skylark को BYLOss की इजाजत दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही ड्रोन (Drone) के जरिए कोरोना वैक्सीन डिलीवरी भी किया जा सकता है. हालांकि इस प्रोसेस को पूरा होने में अभी समय लग सकता है.
#AwaazStory | आने वाले दिनों में #Pizza से लेकर #Vaccine तक की डिलीवरी #drone से हो सकती है। इसके लिए कुछ कंपनियों को @MoCA_GoI से इजाजत दी गई है। पूरी खबर जानिए @rohan18april से | pic.twitter.com/zsGCyugoM0
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 8, 2021
क्यों लगाया जा रहा है अनुमान- ड्रोन से कोरोना की डिलीवरी का अनुमान डीजीसीए के एक फैसले के बाद लगाया जाने लगा है. डीजीसीए ने प्रयोग के लिए सात कंपनियों को ड्रोन के जरिए ई-कॉमर्स पार्सल करने की अनुमति दी है. इन्हीं कंपनियों में मारूत ड्रोनटेक को भी ये मौका मिला है, जिसके बाद माना जा रहा है कि कोरोना का वैक्सीन भी पिछड़े इलाकों में ड्रोन के जरिए ही भेजा जाए.
इन कामों के लिए मांगी इजाजत- इधर, कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने नेजल वैक्सीन के ट्रायल की इजाजत मांगी है. कंपनी ने नेजल वैक्सीन के ट्रायल को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इजाजत मांगी है. अगर ट्रायल में नेजल वैक्सीन को सफलता मिलने पर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बड़ी सफलता हासिल होगी.
11 जनवरी को पीएम करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक– बता दें कि कोरोना वैक्सीन और ड्राई रन के कार्यों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के सीएम संग बातचीत करेंगे. इस बैठक में कोरोना की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इमरजेंसी वैक्सीन सुविधा शुरू हो जाए.
Posted by : Avinish kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.