दिल्ली-एनसीआर में फिर जहरीली हो गई आबोहवा, सीएनजी गाड़ियां भी उगल रही हैं कच्चा धुंआ
Pollution: अध्ययन में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों (टैक्सियां और हल्के सामान वाले वाहन) निजी वाहनों की तुलना में अधिक प्रदूषण फैलाते हैं. बीएस 6 टैक्सी और एलजीवी (लाइट गुड्स व्हीकल) निजी कारों की तुलना में क्रमशः 2.4 और 5 गुना अधिक एनओएक्स उत्सर्जन करते हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Delhi-pollution-1024x640.jpg)
Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की आबोहवा एक बार फिर जहरीली हो गई. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि वैकल्पिक ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां भी जहरीला धुंआ उगल रही हैं. इसका कारण यह है कि दिल्ली और गुरुग्राम में मोटर वाहन उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (आईसीसीटी) के अध्ययन में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में भारत स्टेज (बीएस) 6 मानक लागू होने के बावजूद वाहनों से होने वाले प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ गई है.
बीएस 6 मानक लागू होने के बावजूद फैल रहा प्रदूषण
आईसीसीटी की ओर से किए गए अध्ययन में वाहनों से होने वाले वास्तविक उत्सर्जन का विश्लेषण किया गया है. यह अध्ययन द रियल अर्बन एमिशन्स (टीआरयूई) पहल के तहत एफआईए फाउंडेशन के सहयोग से किया गया. इसमें दिल्ली और गुरुग्राम के 20 स्थानों पर एक लाख से अधिक वाहनों के उत्सर्जन का परीक्षण किया गया. अध्ययन में नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स), कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) और हाइड्रोकार्बन (एचसी) जैसे प्रदूषकों को मापा गया. इसमें पाया गया है कि भारत स्टेज (बीएस) 6 मानक लागू होने के बावजूद वाहनों का उत्सर्जन प्रयोगशाला में मापे गए मूल्यों की तुलना में 1.5 से 14.2 गुना अधिक था.
सबसे अधिक प्रदूषण फैला रहे वाणिज्यिक वाहन
अध्ययन में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों (टैक्सियां और हल्के सामान वाले वाहन) निजी वाहनों की तुलना में अधिक प्रदूषण फैलाते हैं. बीएस 6 टैक्सी और एलजीवी (लाइट गुड्स व्हीकल) निजी कारों की तुलना में क्रमशः 2.4 और 5 गुना अधिक एनओएक्स उत्सर्जन करते हैं. अध्ययन में यह भी पाया गया है कि सीएनजी को एक स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन माना जाता है, लेकिन इससे भी अपेक्षाकृत सबसे अधिक एनओएक्स उत्सर्जित हुआ है.
इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LPG और DA से आधार तक बदल जाएंगे नियम
इलेक्ट्रिक वाहन और साइकिल का इस्तेमाल करें लोग
आईसीसीटी के प्रबंध निदेशक अमित भट्ट ने कहा कि यह अध्ययन दिखाता है कि वास्तविक दुनिया में वाहनों का उत्सर्जन प्रयोगशाला के परिणामों से काफी अलग होता है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्सर्जन परीक्षण प्रणाली की समीक्षा करने आवश्यकता है और शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों को तेजी से अपनाने की आवश्यकता है. एफआईए फाउंडेशन की डिप्टी डायरेक्टर शीला वाटसन ने सीएनजी को स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन मानने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के लिए असली समाधान सीएनजी नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन, साइकिलिंग और पैदल चलने को बढ़ावा देना है. इसी तरह, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अनुमिता रॉय चौधरी ने भी इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें: सट्टेबाजों ने सोने में कर दिया खेल, गोल्ड-सिल्वर प्राइस में बंपर धड़ाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.