मुख्य बातें

Company Results Live Today 28 April 2023: सीमेंट विनिर्माता एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 40.53 प्रतिशत घटकर 235.66 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 396.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. अब अदाणी समूह का हिस्सा बन चुकी कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एसीसी लिमिटेड का कुल राजस्व 8.23 प्रतिशत बढ़कर 4,790.91 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 4,426.54 करोड़ रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.