मुख्य बातें

Company Results Live Updates: बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) जैसी दिग्गज कंपनियां आज यानि 25 अप्रैल को अपने रिजल्ट की घोषणा करने वाली हैं. इससे पहले, इंडसइंड बैंक ने सोमवार को अपने मार्च तिमाही के लाभ में 46 प्रतिशत की छलांग लगाकर 2,043 करोड़ रुपये के मजबूत आय दर्ज की है. हिंदुजा-प्रमोटेड बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 21 प्रतिशत लोन बढ़ने पर 17 प्रतिशत बढ़कर 4,669 करोड़ रुपये हो गई और ब्याज मार्जिन में 0.08 प्रतिशत बढ़कर 4.28 प्रतिशत हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.