मुख्य बातें

Business News Live: सोमवार से सप्ताह का नया कारोबारी दिन शुरू होने वाला है. ऐसे में समझा जा रहा है कि ग्लोबल संकेत के बीच बाजार बेहतर स्थिति में हो सकता है. शुक्रवार को बाजार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान के साथ बंद हुआ था. वहीं, किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किये हैं. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.