मुख्य बातें

Business News in Hindi Live: अमेरिका के गहराते बैंकिंग संकट से बाजारों के सेंटिमेंट खराब हुए है. SGX निफ्टी करीब 70 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है. उधर, अमेरिकी बाजार कल 1 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के थे. अब बाजारों की नजर आज दरों को लेकर फेड के फैसले पर होगी. इन सबके बीच, भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. इधर, कच्चे तेल के भाव एक फिर गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गए हैं. वहीं, आज देश में 348वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.