मुख्य बातें

Business News 28 April 2023 Live Updates: भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है. कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है. कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे. बताते चलें कि रेमंड ने 1925 में मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे में एक छोटी ऊनी मिल के साथ काम शुरू किया था. सिंघानिया 4 साल पुराने रियल एस्टेट उद्यम को फ्लैगशिप के भीतर रखते हुए इसे रेमंड से अलग कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.