for testing purpset
देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच एचडीएफसी बैंक ने आज अपने फेस्टिव ट्रीट्स 3.0 अभियान के शुरुआत की घोषणा की. यह ट्रीट्स कार्ड, लोन और ईएमआई पर 10,000 से अधिक ऑफर प्रदान करेगा.
बैंक ने कहा कि उसने अपने ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये सौदों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने की खातिर 100 से अधिक स्थानों पर 10,000 से अधिक व्यापारियों के साथ डील की है.
Also Read: दुनिया का हर सातवां बच्चा मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं से पीड़िता, यूनिसेफ की रिपोर्ट का खुलासा…
ग्राहकों को दिए जाने वाले लाभ में प्रीमियम मोबाइल फोन पर कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई, 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक और वॉशिंग मशीन तथा रेफ्रिजरेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपभोक्ता वस्तुओं पर नो-कॉस्ट ईएमआई और खाते में तत्काल पैसे डाले जाने के साथ 10.25 प्रतिशत से शुरू होने वाले व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं.
बैंक ने कार लोन और दोपहिया वाहन के ऋण पर चार प्रतिशत कम ब्याज दर के साथ कई अन्य आॅफर भी दिया है. बैंक ने ट्रैक्टर ऋण पर जीरो प्राॅसेसिंग फीस और 75 लाख रुपये तक के लोन पर कई आफर दिये हैं.
बैंक के ग्रुप हेड पराग राव ने संवाददाताओं को बताया कि त्योहारों के इस मौसम को और ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए हम फेस्टिव ट्रीट 3.0 पेश कर रहे हैं. हमारे पास ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइपरलोकल 10,000 से अधिक ऑफर हैं.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.