अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें पूरी डिटेल

राज्यों में त्योहारों के हिसाब से बैंक को छुट्टियां मिलती है ( bank holiday august 2021 ) . राज्यों में अलग- अलग मौके पर त्योहार मनाये जाते हैं. उस त्योहार को ध्यान में रखकर बैंक में छुट्टियां दी जाती है. अगर हम अगस्त के महीने में बैंक के बंद होने वाले दिनों को गिनेंगे तो यह 9 दिनों तक बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 8:25 AM
an image

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो अब आपको छुट्टियां खत्म होने का इंतजार करना होगा (bank holiday august 2021) . बैंक की छुट्टी 14 से 16 अगस्त तक लगातार बंद है. इस महीने बैंक ज्यादा इसलिए बंद है क्योंकि छुट्टियों के साथ शनिवार और रविवार भी है. इसकी वजह से नॉन वर्किंग डे में बढ़ोतरी हो गयी है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि राज्यों में बैंक की छुट्टी एक जैसी नहीं रहती.

राज्यों में त्योहारों के हिसाब से बैंक को छुट्टियां मिलती है. राज्यों में अलग- अलग मौके पर त्योहार मनाये जाते हैं. उस त्योहार को ध्यान में रखकर बैंक में छुट्टियां दी जाती है. अगर हम अगस्त के महीने में बैंक के बंद होने वाले दिनों को गिनेंगे तो यह 9 दिनों तक बंद रहेंगे.

Also Read: शहरी इलाकों में 17 साल बाद एक बार फिर खोले जा सकेंगे अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, RBI जल्द ही जारी करेगा लाइसेंस

इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. 14 अगस्त– माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद हैं. 16 अगस्त को महाराष्ट्र में पारसी न्यू ईयर के कारण बंद हैं. 19 अगस्त को मुहर्रम है इस वजह से इस दिन छुट्टी है. 20 अगस्त को ओनम का त्योहार है जिसकी वजह से कर्नाटक, केरल, तमिनलाडु में बैंक बंद रहेंगे.

22 अगस्त को रक्षाबंधन है इस दिन रविवार भी है इस वजह से बैंक बंद रहेंगे. 28 अगस्त- माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद हैं. 29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद है. 30 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी होने के कारण बैंक बंद है.

अगर आप बैंक की छुट्टियों की जानकारी चाहते हैं तो आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी मिल सकती है. केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करना है.

Also Read: बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में होगी वृद्धि, इसी महीने से बढ़ेगा वेतन, सरकार ने की तैयारी

यहां आपको मोर लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. इसी सेक्शन में आपको ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन मिल जायेगा. यहां आप जिस जोन के बैंक की छुट्टियां चाहते हैं वह आपको चुनना होगा. फिर महीना और उसके बाद साल सेलेक्ट करके ‘Go’ पर क्लिक कर देना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version