Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश की गरीब जनता को मिल रहा है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से दी गई है. लोकसभा को मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 नवंबर तक लगभग छह करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती हुए. यही नहीं, इसके लिए 77,298 करोड़ रुपये के खर्च की स्वीकृति प्रदान की गई. आगे मंत्री ने बताया कि दो दिसंबर तक देशभर में 11,733 निजी स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 26,774 अस्पतालों को योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध करने का काम किया गया है. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको आइए प्रोसेस बताते हैं…

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

-अपने साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) रखें.

-कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच करा लें और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.

-चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक और वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाने में आप सक्षम हैं.

-योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाने में आप सक्षम हैं.

-भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं.

आयुष्मान योजना के परिवारों की पात्रता क्या है जानें

-सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर)

-संबल योजना में शामिल परिवार का कार्ड बनाया जाता है.

-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार इसे बनवाने में सक्षम है.

Also Read: Ayushman Bharat: क्या गरीबी रेखा से ऊपर वालों का भी बन सकता है आयुष्मान कार्ड, अभी जानें सरकार का नियम

इन बीमारियों के इलाज के लिए है सुविधा उपलब्ध

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोई भी गरीब नागरिक 5 लाख रुपये तक का इलाज आसानी से करवा सकता है. आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर डायबिटीज समेत करीब 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है. इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी अथवा रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल से लाभार्थी प्राप्त कर सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.